रिपोर्ट नलिन दीक्षित
उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
उत्तर प्रदेश के Craft, Cuisine और Culture को प्रदर्शित करते तथा औद्योगिक विकास के नए द्वार खोलते इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्राप्त हुआ आपका प्रेरणादायी पाथेय निश्चित ही प्रदेश में उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही यहां के Product और Potential को वैश्विक विस्तार देने वाला सिद्ध होगा।