आज त्रिवेणी संगम से बाबा महाकाल के मंदिर तक निकाली गई प्रसिद्ध “समर्पण कावड़ यात्रा”
रिपोर्ट नलिन दीक्षित
उज्जैन, हजारों कावड़ यात्री त्रिवेणी से जल लेकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए जयकारा लगाते हुए निकले
उज्जैन। प्रतिवर्ष श्रावण मास में निकलने वाली “समर्पण कावड़ यात्रा आज 24 जुलाई बुधवार को प्रातः 9 बजे महर्षि उत्तम स्वामी के सानिध्य में इंदौर रोड़ स्थित त्रिवेणी नवग्रह मंदिर से निकली। त्रिवेणी शनि मंदिर पर भगवा ध्वजों के साथ हजारों कावड़ तैयार की गई, जिनमें हजारों भक्त त्रिवेणी संगम से जल लेकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए निकले।
समर्पण कावड़ यात्रा के सहसंयोजक राम भागवत ने बताया कि गुरु भक्त मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक, यात्रा संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी नारायण यादव, नगर निगम सभापति कलावती यादव, सहसंयोजक विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के मार्गदर्शन में यात्रा आज सुबह त्रिवेणी शनि मंदिर पर पूजन के पश्चात प्रारंभ हुई। प्रतिवर्ष इंदौर रोड़ स्थित त्रिवेणी संगम से निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा का यह 15 वा वर्ष है। इस वर्ष भी समर्पण कावड़ यात्रा महर्षि उत्तम स्वामीजी के मार्ग दर्शन में त्रिवेणी नवग्रह मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया। त्रिवेणी से प्रारंभ होकर कावड़ यात्रा घंटाघर से चामुंडा माता, देवास गेट, दौलतगंज, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए गुदरी से 24 खंबा माता होते हुवे चार नंबर गेट पर महाकाल मंदिर में पहुंची। विजय जायसवाल, बब्बू कटियार, राजेश कुल्हाड़े, गिरीश जायसवाल, राजेंद्र भारती, ईश्वर पटेल, ओम खत्री, ओम जैन, मनमोहन तिवारी, सतीश लश्करी, शैलेन्द्र शर्मा, अशोक गहलोत, सुरेन्द्र यादव, भवन कालरा सहित समस्त समर्पण कावड़ यात्रा समिति ने समस्त भक्तों से कावड़ यात्रा में पधारकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया था
शहर भर में होगा कावड़ यात्रा का स्वागत
कावड़ यात्रा मार्ग पर विभिन्न मंचों से स्वागत किया गया
नानाखेड़ा पर वाल्केश जागरी मित्र मंडल, गोपाल बलवानी मित्र मंडल द्वारा, टॉवर पर यादव समाज द्वारा, चामुंडा माता पर शुभम यादव द्वारा, मालीपुरा में सत्यनारायण चौहान एवं सुभाष डोडिया द्वारा, दौलतगंज चौराहे पर दिलीप खंडेलवाल द्वारा, फव्वारा चौक चौराहे पर व्यापारी संघ के अजय रोहरा, संजय अग्रवाल द्वारा, कंठाल चौराहे पर गुरु भाई और विमल कुमार द्वारा, छत्री चौक पर ऋषि वर्मा और फेमस कुल्फी हाउस आदि अनेक मंचों से स्वागत किया गया।
