इंदौर (मध्य प्रदेश) । अगले साल मई में लोकसभा चुनाव होना है। इसे लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने परीक्षा और परिणाम को लेकर रूपरेखा बनाई है, क्योंकि अप्रैल से आचार संहिता और कर्मचारी और अधिकारियों की निर्वाचन कार्य ड्यूटी लग सकती है। ए ेसे में विश्वविद्यालय को स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाना होगी। , बीएससी, बीसीए,
बीए, बीकाम बीबीए सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रम की अंतिम वर्ष की परीक्षा मार्च में रखी है। अधिकारियों का तर्क है कि स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अगले सत्र में पीजी में एडमिशन लेना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को जून तक परिणाम भी निकालना होगी। वे कहते हैं कि परीक्षा करवाने के लिए कालेजों में
लोकसभा चुनाव को लेकर देअवि परीक्षा की बना रहा रुपरेखा
- कालेजों को जल्द सिलेबस कराने के लिए निर्देश जारी
सिलेबस फरवरी तक खत्म करवाना होगा। इसके लिए कालेजों को जल्द सिलेबस कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए है।
बीते गुरुवार को विश्वविद्यालय ने आगामी परीक्षाओं को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें अधिकारियों ने जल्द परीक्षाएं करवाने पर जोर दिया। अधिकारियों का कहना था कि
अगले साल लोकसभा चुनाव होने से कर्मचारियों और अधिकारियों की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगेंगी। ऐसे में परीक्षा और रिजल्ट का काम प्रभावित होगा। कई परीक्षाएं आगे बढ़ाना पड़ सकती है। बीए, बीकाम, बीएससी फर्स्ट-सेकंड ईयर, एमए, एमकाम, एमएससी सहति अन्य स्नातकोत्तर की परीक्षाएं जून-जुलाई में करवाई जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि अगले सप्ताह परीक्षा और गोपनीय विभाग की बैठक रखी है। उसमें किस पाठ्यक्रम की कब परीक्षा और परिणाम निकालना है। उसके बारे में चर्चा की जाएगी।
अंतिम वर्ष की परीक्षा मार्च में शुरू कर खत्म करेंगे। सारे पाठ्यक्रम में 70 हजार विद्यार्थी हैं। इनके रिजल्ट भी जून तक निकाला जाएगा। ताकि इन्हें पीजी में प्रवेश लेने में आसानी होगी|