केंद्रीय संचार ब्यूरो और मेरा युवा भारत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सिक्का कॉलेज में मनाया
इंदौर 21 जून 2025.
भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं मेरा युवा भारत कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने इंदौर निपानिया स्थित शिका कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। योग कार्यक्रम में लक्ष्यराज किचन, अनुग्रह एवं जिला संस्थाओं ने भाग लिया। योगाचार्य श्रीमती बिंदु चौहान सुश्री जानकी शरण राजपूत एवं सुश्री जानकी शर्मा ने योग के आसान करवाए।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो ने योग पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई। योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिका कॉलेज के सेक्रेटरी टू ट्रस्ट श्री सुरेश अय्यर ने कहा कि यदि योग प्रतिदिन किया जाए तो तन स्वस्थ और मन शांत रहेगा। योग को दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गुंजन शुक्ला ने कहा कि योग के चलते व्यक्ति अब अच्छे स्वास्थ्य की ओर बढ़ रहै है। उन्होंने कहा कि योग मन और शरीर को शांत रखने का एक वैज्ञानिक उपाय है। कार्यक्रम के दौरान मेरा युवा भारत (माय भारत) के जिला युवा अधिकारी श्री पंकज गोस्वामी ने योगाभ्यास के प्रतिभागियों को अपने विभाग की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के सांस्कृतिक दल मालव प्रेम नाट्य कला केंद्र उज्जैन के कलाकारों ने दल संचालक श्री अनिकेत सेन के निर्देशन में शानदार प्रस्तुतियां दी। योग कार्यक्रम के उपरांत प्रश्नमंच के माध्यम से योग के महत्व के बारे संवाद हुआ।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने बताया कि भारत हर एक क्षेत्र में दिनो दिन आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर न केवल भारत बल्कि विश्व के कई देश योग को अपना रहे हैं। इस अवसर पर संस्था लक्ष्यराज किचन की संचालिका श्रीमती प्रीति चौहान अनुग्रह की संचालिका श्रीमती वंदना सिंह एवं जिला ब्यूटी ब्रांड के सदस्य सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्राएं एवं शिखा कॉलेज के गुरूजन उपस्थित थे।




