शहर के अति प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा । इसी संदर्भ में मंदिर में रणजीत भक्तों के द्वारा तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी हैं *
पूरे वर्षभर श्री रणजीत बाबा के भक्तगण मंदिर दर्शन करने आते हैं।
और
वर्ष में एक बार श्री रणजीत बाबा अपने भक्तों को दर्शन देने स्वयं मंदिर से स्वर्ण रथ पर निकलते हैं और पहुंचते है भक्तों के द्वार
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है ऐसे में इस बार रणजीत अष्टमी पर निकलने वाली प्रभातफेरी में राम मंदिर की प्रतिकृति की झांकी भी शामिल रहेगी ।
13 दिसंबर 23 को साँय 7 बजे मंदिर में बैठक आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए । सभी ने अपने सुझाव भी दिए ।
बैठक में बताया गया कि
यात्रा में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा यात्रा में 7 भजन गायक शामिल होंगे ।
नासिक ढोल (हनुमन्त ध्वज पथक) की टीम रहेगी, कड़बीन भी रहेंगे
बैंड बाजे, ढोल ताशे भी रहेंगे एवं घोड़े बग्घी भी यात्रा में शामिल होंगे । यात्रा में सभी भक्तों से भगवा रंग के परिधान पहनने का भी निवेदन किया गया है ।
यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर द्रविड़ नगर,महूनाका, अन्नपूर्णा रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग होकर पुनः मंदिर प्रांगण में समापन होगा ।
सभी स्वागत मंच लगाने वाले भक्तों से निवेदन किया गया है कि वे मंच पर प्रभु श्रीराम जी की तस्वीर लगावें । मंच लगाने वाले भक्तों से यह भी निवेदन है कि मंच उतनी ही जगह में लगाएं जिससे की रोड पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो व यदि मंच से किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरित किया जा रहा है तो स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें ।
सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया जावेगा जिसकी लिंक कार्यक्रम से पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों को उपलब्ध कराई जावेगी
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास जी ने बताया कि चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव निम्नानुसार रहेगा –
ध्वजारोहण:- 1 जनवरी 2024, सोमवार, प्रातः 11 बजे
(कलेक्टर महोदय के द्वारा)
11 हजार ध्वजों का पूजन होगा ये ध्वजाएं प्रभातफेरी में भक्तों के हाथों में होंगी।
दीपोत्सव:- 2 जनवरी 2024, मंगलवार, सायं 6 बजे
31 हजार दीपों से जगमगायेगा रणजीत दरबार, दीपोत्सव शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा हजारों भक्त अपने घरों से 11 दीपक लाकर वहां प्रज्वलित करेंगे। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से भजन संध्या (सुप्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत के द्वारा ) एवं आतिशबाजी होगी
रक्षासूत्र सिद्धि और अभिषेक:-
3 जनवरी 2024, बुधवार, प्रातः10 बजे
श्री रणजीत बाबा की विग्रह प्रतिमा का महाभिषेक होगा एवं 51 हजार रक्षासूत्रों को सिद्ध किया जायेगा जो भक्तों को प्रभातफेरी के पश्चात निशुल्क वितरित किये जायेंगे।
भव्य प्रभातफेरी:- *4 जनवरी 2024, गुरुवार, प्रातः 5 बजे से श्री रणजीत बाबा अपने भक्तों को दर्शन देने मंदिर से स्वर्ण रथ पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे ।
इस अवसर पर मंदिर में पुष्प बंगला सजेगा व महाआरती होगी तत्पश्चात भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी राखी गई है ।
आप सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।
पं.दीपेश व्यास मुख्य पुजारी श्री रणजीत हनुमान मंदिर ।