नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण, उपचार एवं औषधि वितरण शिविर का हुआ आयोजन
इंदौर 26 अप्रैल, 2025
इंदौर में आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ एवं पशुपालन डेयरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संभागीय पशु चिकित्सालय स्नेह लता गंज इंदौर पर एक वृहत नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण, उपचार एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के अनौपचारिक उद्घाटन के पूर्व पहलगाम में आतंकी हमले में मृत लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर सादर श्रद्धांजलि दी गई।
भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के आह्वान पर उपस्थित समस्त पशु चिकित्सा परिवार के सदस्यों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित करते हुए कार्य किया गया ।
शिविर में उपसंचालक डॉ. शशांक ज़ुमडे, सेवानिवृत्ति उपसंचालक डॉ. रतनावत, प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. अमृतलाल शर्मा, संभागीय पशु चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. दिनकर पाटील, डॉ पटेल, डॉ श्वेता मिश्रा, डॉ सोनी, डॉ. कीर्ति, लेडी विंग की पदाधिकारी डॉ. गोल्डी श्रीवास्तव,
डॉ. विनीत पाटीदार, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. अनुपम, डॉ. माने, डॉ. मालवीय, डॉ. मनीष व्यास, डॉ. राजू, डॉ अखिलेश उपाध्याय एवं पशु चिकित्सा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
शिविर में लगभग 152 पशुओं का उपचार एवं 62 पशुओं में रेबीज बीमारी का टीकाकरण कर नि:शुल्क औषधि वितरण की गई ।
शिविर में दवाई कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा स्टाल लगाकर आए पशुपालकों को नि:शुल्क दवाई भी वितरित की गई।