विशेष जानकारी देंगे
“”डी जी डॉ कपूर””
इंदौर 19 मार्च 2025.
वर्तमान समय में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है, तो वहीं इसके दुरुपयोग के चलते साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं। साइबर अपराध से बचने का एक मात्र तरीका “जानकारी एवं जागरूकता” है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति इंदौर के तत्वाधान में आयकर विभाग के सहयोग से गुरुवार 20 मार्च 2025 की शाम 4:00 से 6:00 बजे तक आयकर भवन के मनोरंजन कक्ष में साईबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
समिति के सचिव श्री सुनील साहू ने बताया कि “साइबर सुरक्षा- जानकारी और जागरूकता” पर विशेष समझाइश एवं बातचीत करेंगे साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट डॉ वरुण कपूर, स्पेशल डीजी पुलीस इंदौर।आम नागरिक भी इस कार्यशाला का लाभ उठा सकते हैं ।