इंदौर।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश की वूमेन विंग सिद्धि की अध्यक्ष बनी श्रेष्ठा गोयल l AIMP अध्यक्ष योगेश मेहता द्वारा एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग में यह घोषणा की और सभी वरिष्ठ कमिटी मेंबर्स और पदाधिकारी के सामने श्रेष्ठा गोयल को यह दायित्व सोपा गया l सिद्धि महिला उद्यमियों का एक ऐसा ग्रुप है, जिसमें इंदौर की सभी प्रतिष्ठित इंडस्ट्री से जुड़ी हुई महिलाएं हैं, और यह कई वर्षों से व्यापार व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए काम कर रहा है l श्रेष्ठा गोयल ने बताया कि वह मल्टी प्रोडक्ट महिला क्लस्टर बनाने के लिए प्रयासरत है जिसमें सरकार द्वारा महिला उद्यमियों को जमीन भी दी जाएगी और उद्योगों से जुड़ी हुई महिलाओं को आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे l सिद्धि की वर्किंग कमेटी में सुनीता जैन, स्वाति उडुपी, रूपाली जहांगीरदार और श्वेता सिसोदिया प्रमुख रहेंगे l
श्रेष्ठा गोयल मध्य प्रदेश एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज की महिला उद्यमियों का नेतृत्व करेंगी

Leave a comment
Leave a comment