इंदौर । इंडो जर्मन टूल रूम के वरिष्ठ अभियंता श्री विनीत कुमार गर्ग की धर्मपत्नी श्रीमती रचना गर्ग का लंबी बीमारी के बाद अल्प आयु में निधन हो गया ।
टूल रूम के श्री नवीन शर्मा ने बताया कि वह काफी समय से ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थी l
अपने पीछे एक पुत्र रचित गर्ग (आईआईटियन) एवं एक पुत्री विभूति गर्ग को छोड़ गई हैं श्रीमती रचना गर्ग काफी हंसमुख एवं व्यवहार कुशल महिला थी उनके निधन की खबर से सभी स्तब्ध है।
श्रीमती गर्ग के निधन पर आई जी टी आर के महाप्रबंक श्री डी व्ही रोटेला सहित समस्त आइजीटीआर अधिकारी एवम् कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,
राष्ट्र कवि एवम् पूर्व विधायक पं सत्यनारायण सत्तन, आईं टी आई के प्रांत अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा आईसर मोटर पीथमपुर के अधिकारीगण श्री मिलिंद बुगदे,श्री संजीव खंडेलवाल,श्री संतोष कुमार सिंह ,श्री संजीव मालवीय जी, वेलफेयर ऑफिसर श्रीमती शीतल व्यास ने श्रीमती गर्ग के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।