मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूली बच्चों को किया सम्बोधित
मुख्यमंत्री ने इंदौर के शासकीय स्कूल में बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के पश्चात पार्क रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर विद्यालय पहुंचे।
यहां वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत आयोजित विशेष भोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। मुख्यमंत्री जी ने स्कूली बच्चों को स्कूली बैग, पानी बॉटल आदि भी वितरित किया।
एक शासकीय स्कूल में विज्ञान के प्रति कल्पनाशीलता के आधार पर जो हो सकता है वह इस स्कूल में देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में शैक्षणिक सुधार की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कई जन्मों के पुण्य के बाद मानव शरीर मिलता है। जीवन में ज्यादा से ज्यादा सीखें और ज्ञान अर्जित करें।
परमात्मा ने प्रकृति के माध्यम से कई सारे रहस्यों को हमारे बीच विद्यमान किया है। ज्ञान के बलबूते पर इन रहस्यों से सीख सकते हैं और वर्तमान में इसका सदुपयोग करके अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा कि समय का सदुपयोग करें। अपनी योग्यता साबित करें और उन्नति करें।
उन्होंने कहा कि मैं भी सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला हूं, हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी सरकारी स्कूल में पढ़े हैं। हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर समान रूप से सभी स्कूलों में पाते हैं।
जहां मैं खड़ा हूं वहां आप भी खड़े हो सकते हैं। यही लोकतंत्र की ताकत है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ संस्कार भी प्राप्त करें। बागे बढ़े, उन्नति करें और देश के विकास में अपना योगदान दें।
बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत आलू, छोले, पूरी, खीर, लड्डू आदि परोसा गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कौतूहल शाला का किया निरीक्षण किया ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय मंदिर विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किये गये कौतूहल शाला (एस्ट्रोलॉजी लैब) का अवलोकन किया और बच्चों से सवाल-जवाब किये।
उन्होंने इस कौतूहल शाला की सराहना की और बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूजा सक्सेना ने बताया कि यह कौतूहल शाला वैज्ञानिक चेतना को समर्पित है।
यहां भौतिक, वैज्ञानिक, भौगोलिक आदि सिद्धांतों पर आधारित मॉडल बनाये गये हैं, जो इनके नियमों और सिद्धांतों को परिभाषित करते हैं। ये मॉडल विज्ञान के नियमों और सिद्धांतों को सीखने और समझने में आसान बनाते हैं। यहां मॉडल के माध्यम से गुरूत्वाकर्षण, न्यूटन के नियम, अंतरिक्ष आदि को आसानी से समझा जा सकता है।
सफाईमित्रों ने वेस्ट से बनें मुख्यमंत्री जी के छायाचित्र का पोट्रेट भेंट किया
कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के सफाईमित्रों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को वेस्ट मटेरियल से बनाये गये मुख्यमंत्री जी के छायाचित्र का पोट्रेट भेंट किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वेस्ट से बने अपने सुंदर तस्वीर को देखकर सफाईकर्मियों की प्रशंसा की और उनहें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जी ने इस पोट्रेट पर हस्ताक्षर कर इसे विद्यालय में ही लगाने को कहा।