बखतगढ़ सोसाइटी का मामला
इंदौर, 13 अप्रैल 2025
इंदौर संभाग के धार जिले में प्राथमिक कृषि साख समिति में गेहूं के सुरक्षित रखरखाव को लेकर लापरवाही पायी जाने पर उपार्जन प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा ने उपार्जन केंद्रों पर तत्काल निरीक्षण और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने पर बखतगढ़ में प्राथमिक कृषि साख समिति के उपार्जन प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है।
शनिवार को हुई बारिश में प्राथमिक कृषि साख समिति बखतगढ़ में खुले में रखे गए गेहूं के कट्टे भीग गए। संबंधित समिति द्वारा कट्टों को तिरपाल से ढंकने की व्यवस्था नहीं की गई थी। सहकारिता उपायुक्त वर्षा श्रीवास ने बताया कि आंधी के कारण तिरपाल उड़ गई थी और गेहूं को अगले दिन धूप में सुखा लिया गया है और किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
लापरवाही के चलते उपार्जन प्रभारी को निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है की बारिश की आशंका के मद्देनज़र कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कल ही सहकारिता, खाद्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि किसी भी हालत में गेहूं नहीं भीगना चाहिए। सभी उपार्जन केंद्रों पर तत्काल निरीक्षण और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया था। कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।