दीपावली त्यौहार को देखते हुए मिठाई व्यापारियों पर मिठाई के साथ डब्बा तौलने पर की गई कार्रवाई ।
जागरूक उपभोक्ता समिति के पास उपभोक्ताओं की निरन्तर शिकायत मिलने पर आज जागरूक उपभोक्ता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार अमोलिया ने नापतौल विभाग के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण कर ग्राहक बनकर दुकानों पर निरीक्षण करवाया जिसमें चार दुकानदार मिठाई के साथ डब्बा भी तोल कर दे रहे थे जिस पर नापतोल विभाग के माध्यम से करवाई करवाई गई ।
खजराना गणेश मंदिर परिसर,पाटनीपुरा,मालवा मिल इन क्षेत्रों पर औचक निरीक्षण कर प्रकरण बनाए गए ।
एक दुकानदार 440 रुपए किलो मिठाई बेच रहा था तथा खाली डब्बा जब हमारे द्वारा मांगा गया तो उसकी कीमत दुकानदार ने ₹12 मांगी ।
खाली डब्बा ₹12 नाग और यही मिठाई के भाव 440 रुपए किलो बिक रहा था
अगर आपके पास भी कोई शिकायत हो तो आप उपभोक्ता समिति में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। फ़ोन नंबर 9329245351 है|
मिठाई के साथ डब्बा तौला … कार्यवाही

Leave a comment
Leave a comment