जिला पंचायत इंदौर की साधारण सभा की बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित जल संकट को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में किसी भी गांव को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, महू विधायक सुश्री उषा ठाकुर, देपालपुर विधायक श्री मनोज पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भरत पटेल, समस्त जिला पंचायत सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय तिवारी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए निर्दोष नागरिकों की हत्या पर दो मिनट के मौन के साथ हुई। इसके बाद मंत्री श्री सिलावट ने सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत राज दिवस पर ग्रामीण विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
*जल गंगा संवर्धन अभियान पर विशेष ज़ोर*
बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। मंत्री श्री सिलावट ने सभी जनप्रतिनिधियों से अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के सभी पुराने कुएँ, बावड़ियाँ, नदियाँ एवं स्टॉप डेम्स की सफाई एवं जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाए। प्रत्येक पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि इन कार्यों की निगरानी करें और जनता को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाया जाए।
*सुचारू जल आपूर्ति पर रहेगा विशेष ध्यान*
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक शीघ्र ही बुलाई जाएगी, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी। इस बैठक का उद्देश्य गांव-गांव तक जल आपूर्ति को सुनिश्चित करना तथा संभावित संकट क्षेत्रों की पहचान कर त्वरित समाधान प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में लोक निर्माण, शिक्षा तथा उद्यानिकी विभागों की प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। बैठक का संचालन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा किया गया, जिन्होंने अंत में सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आभार प्रकट किया।