असीरगढ़ स्थित प्राचीन तालाब, कुओं की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार करने के दिये निर्देश
इंदौर,
जल संसाधन विभाग एवं बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सोमवार को बुरहानपुर जिले के दौरे पर रहे। प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्राम पंचायत असीर में अमृत सरोवर निर्माण कार्य (हिरला के खेत के पास) भूमि पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ सुश्री तला शरणागत, अधिकारी-कर्मचारीगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
*जल की एक-एक बूंद बचाना अति आवश्यक है*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि, इस अमृत सरोवर निर्माण से क्षेत्र को सिचांई कार्य में सुविधा होगी, वहीं जल स्तर में भी वृद्धि हो सकेगी। उन्होंने ग्रामीणजनों को शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि, जल संरक्षण एवं संवर्धन अति आवश्यक है। जल ही जीवन है। हमें जल की एक-एक बूंद सहजने के लिए मिलकर काम करना है। इस दौरान विधिवत भूमिपूजन भी किया गया।
*अभियान से जुड़ने का आव्हान*
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि, जल गंगा संवर्धन अभियान को जन आंदोलन बनाए, सभी सहभागिता करें, हमारे यह प्रयास इस अभियान को सफल बनाने में कारगर साबित होंगे। उन्होंने उपस्थितजनों को अभियान के तहत श्रमदान करने, स्वच्छता अपनाने व मानसून के दौरान ‘एक पेड़ मॉ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया।
*पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले*
मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान ग्रामीणजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं निराकरण हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने लाड़ली बहनाओं से चर्चा भी की। योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं के संबंध में जानकारी भी ली। लाड़ली बहनाओं ने कहा कि हमें योजना का लाभ मिल रहा है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि, हर पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
*कार्यों का किया अवलोकन*
इस अवसर पर सांसद श्री पाटील ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आगे आकर शासकीय योजनाओं का लाभ अवश्य लें। अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। अमृत सरोवर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधिगणों ने किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।
*शपथ ली गई*
आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ ली गई। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने असीरगढ़ स्थित प्राचीन तालाब, कुओं की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार कार्य करने के निर्देश भी दिये।
*अमृत सरोवर*
विदित है कि बुरहानपुर जिले में 104 अमृत सरोवर है एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 6 नये अमृत सरोवर स्वीकृत हुये है। जिसमें से एक ग्राम पंचायत असीर में अमृत सरोवर का निर्माण हिरला के खेत के पास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार तालाब की लम्बाई 102.00 मीटर, बंड की चौडाई 4.50 मीटर, बंड की अधिकतम उंचाई 7.00 मीटर, केंचमेंट क्षेत्रफल 30.00 हेक्टेयर, जल भराव का क्षेत्रफल 1.00 हेक्टेयर तथा जल भंडारण की क्षमता 18000 घनमीटर है। ग्राम पंचायत द्वारा 39.99 लाख राशि से तालाब निर्माण किया जा रहा है।
जल जीवन के लिए सोना है, जल ही जीवन का आधार है : मंत्री श्री सिलावट

Leave a comment
Leave a comment