रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मंदिर में होली के बाद पड़ने वाली दौज यानी 16 मार्च से नित्य दर्शन और आरती के समय में परिवर्तन हो जाएगा।
गुरुवार को मंदिर प्रबंधन की ओर से परिवर्तित समय सारिणी जारी की गई।
रविवार से प्रातःकालीन दर्शन 7:45 बजे से होंगे। 7:55 बजे श्रंगार आरती होगी। 11:55 बजे राजभोग आरती के बाद 12 बजे पट बंद हो जायेंगे। सायंकाल 5:30 बजे पट खुलेंगे, 9:25 बजे शयन आरती होगी और 9:30 बजे पट बंद हो जायेंगे।