इंदौर (मध्य प्रदेश)।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अपना पहला पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन यानी एलुमनाई मीट आयोजित करने वाला है।
एसोसिशन ने स्टूडेंट स्पोर्ट सेंटर ने मांगी जगह, कुलपति ने दिया आश्वासन, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी ।
एलुमनी एसोसिएशन ने दो दिवसीय सम्मेलन के लिए 26 और 27 जनवरी तारीख तय की है। महज तीन दिन के भीतर 650 पंजीयन हो चुके “है। एसोसिएशन ने अपने कार्यालय के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तक्षशिला परिसर स्थिति स्टूडेंट सपोर्ट सेंटर में जगह मांगी है। मामले में कुलपति डा. रेणु जैन ने आश्वासन दिया और बाकी विभागों से जानकारी मांगी है। हालांकि एसोसिएशन जल्द ही लाइफ टाइम मेम्बरशिप के
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू करेंगा।
वीसी हेल्पलाइन में शिकायत पर सात दिन में करना होगा निराकरण
बैठक में जानकारी देते रजिस्ट्रार एसोसिएशन प्रभारी डा. एवी बजाज सहित कई पदाधिकारियों बैठक में मौजूद हुए। पहली मर्तबा सम्मेलन करवाने को लेकर विश्वविद्यालय काफी उत्साहित है। इसके चलते दो मांगी दिवसीय सम्मेलन में एक हजार भूतपूर्व विद्यार्थियों के आने की उम्मीद जता रहा है। एसोसिएशन जल्द ही
वर्मा और सम्मेलन को लेकर टीजर जारी के करेंगा। सम्मेलन में पंजीयन के लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जा रहा है। बैठक में एसोसिएशन ने स्टूडेंट सपोर्ट सेंटर में दफ्तर खोलने के लिए जगह है। एसोसिएशन पदाधिकारियों के मुताबिक सपोर्ट सेंटर में प्लेसमेंट सेल और एसोसिएशन का आफिस होना था।
उच्च शिक्षा से संबंधित विद्यार्थियों शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुलपति सहायक केंद्र यानी वीसी हेल्पलाइन स्थापित किया जाएगा। यहां दर्ज होने वाली शिकायतों का निराकरण करने के लिए अधिकारियों पास महज सात दिन होंगे। हेल्पलाइन के लिए आइआइपीएस में, सेंटर बनाएंगे। हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर निगरानी करने के लिए चार अधिकारियों को जिम्मेदारी के सौंपी जाएगी। उधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रत्येक कार्यों के निराकरण के लिए समयावधि भी निर्धारित करने जा रहा है। हालांकि
अधिकारियों के मुताबिक समयावधि में निराकरण नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, विश्वविद्यालय में औपचारिक तौर प्रत्येक पर मंगलवार गुरुवार को छात्र सुनवाई आयोजित होती है। बावजूद इसके प्रतिदिन विश्वविद्यालय में छात्र से अपनी समस्या लेकर पहुंचते है, है। जिसमें परीक्षा, परिणाम, रिव्यू ट्रांसक्रिप्ट, माइग्रेशन, डुप्लीकेट मार्कशीट, डिग्री, फीस माफी सहित अन्य विषय रहते हैं। बीते दिनों कार्यपरिषद की बैठक में सदस्य ने कहा कि छात्रसुनवाई में सिर्फ इंदौर और आसपास के विद्यार्थी अपनी भी समस्या लेकर पहुंचते है। धार, पर
आलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर सहित अन्य स्थानों में भी विश्वविद्यालय से संबद्धता वाले कालेजों में छात्र- छात्राएं पढ़ते हैं। उनको भी समस्या रहती है, जिनके निराकरण में कई बार महीनों लग जाते हैं। इस उद्देश्य वीसी हेल्पलाइन को मंजूरी मिली सहायक कुलसचिव, छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष, दो वरिष्ठ प्रोफेसर होंगे। इन्हें अलग-अलग स्तर की विद्यार्थियों शिक्षकों की समस्या के निराकरण की जिम्मेदारी सौंपेंगे। अधिकारियों के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर इसमें तीन चरण रहेंगे। उसके आधार समस्या का निराकरण किया।..