रिपोर्ट नलिन दीक्षित
वैश्य समाजों के विधवा-विधुर, प्रौढ़ एवं तलाकशुदा और
दिव्यांग प्रत्याशियों का अ.भा. परिचय सम्मेलन इंदौर में25 वैश्य घटकों के अधिक उम्र एवं विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशी होंगे शामिल-रवीन्द्र नाट्य गृह में पूरी तरह निशुल्क होगा आयोजन।
म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में विधवा-विधुर, प्रौढ़, तलाकशुदा एवं दिव्यांग प्रत्याशियों के लिए आगामी रविवार, 25 मई को रवीन्द्र नाट्य गृह में वृहद परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की प्रेरणा से इस परिचय सम्मेलन में 25 वैश्य घटकों के प्रत्याशी शामिल होगें। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल एवं अन्य वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सेंधवा परिचय सम्मेलन के प्रमुख संयोजक राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में वैश्य समाज के 25 घटकों के विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों को एक मंच पर लाकर उनकी गृहस्थी बसाकर उनके जीवन में खुशियां लाने का ऐसा प्रयास पहली बार किया जा रहा है। इस सम्मेलन में ऐसे प्रत्याशी, जिनका तलाक हो चुका है या जो दुर्भाग्यवश विधवा-विधुर हो चुके हैं, उनके घर को फिर से बसाने का काम इस सम्मेलन के माध्यम से होगा।
इसमें ऐसे युवक-युवतियों को भी शामिल किया जा रहा है, जिनकी आयु 38 वर्ष से अधिक हो चुकी है।
लेकिन किन्हीं कारणों से अब तक उनका विवाह नहीं हो पाया है। ढलती उम्र में एकल जीवन जी रहे वैश्य समाज के लोग भी इस सम्मेलन में आकर अपने लिए योग्य जीवन साथी ढूंढ सकेंगे।
वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक प्रत्याशी।
vaishayparinay एप डाउनलोड कर सम्मेलन में आने के लिये प्रविष्ठि पत्र भर सकते हैं।
आयोजन में भाग लेने और परिचय पुस्तिका में प्रविष्ठि के प्रकाशन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एप संबंधी जानकारी या वाटसअप पर अपनी प्रविष्ठि भेजने के लिए विशाल पोरवाल से 98270-72993 नंबर पर सम्पर्क किया जा सकेगा। परिचय सम्मेलन की तैयारियों हेतु सभी प्रमुख वैश्य घटकों के वरिष्ठों की एक समिति का गठन किया जा रहा है और जल्द ही उनकी बड़ी बैठक का आयोजन भी रंगपंचमी के पश्चात किया जाएगा। इसी तरह 8 हजार प्रविष्ठियों वाले सामान्य एवं उच्च शिक्षित प्रत्याशियों की निशुल्क जानकारी देने वाला एप भी सभी वैश्य बंधुओं को उपलब्ध कराने की तैयारियां की जा रही हैं। इस एप का लोकार्पण हाल ही इंदौर में वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल के आतिथ्य में वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा किया गया।
संलग्न चित्र –म.प्र. वैश्य कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के परिचय सम्मेलन के लिए एप vaishayparinay का लोकार्पण करते हुए।