रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।
इस तरह वह पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनके काफिले में ये कार शामिल होगी।
इससे पहले भारत में सिर्फ 6 लोगों के पास ये लग्जरी कार है, जिनमें मुकेश अंबानी और शाहरुख खान जैसे नाम शामिल हैं।
इस कार में 6750cc का इंजन मिलता है, जो 5000rpm पर 563bhp की पॉवर और 1600rpm पर 850nm का टॉर्क जनरेट करती है।