रिपोर्ट नलिन दीक्षित
केंद्र सरकार 2029 के आम चुनावों से पहले लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देने की योजना पर काम कर रही है। यह आरक्षण नए परिसीमन के आधार पर लागू किया जाएगा। इसके साथ ही यदि 2026 की अनुमानित जनसंख्या को आधार माना जाए तो लोकसभा की कुल सीटें 848 तक बढ़ सकती हैं, जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश की 143 सीटें होंगी जहां वर्तमान में 80 है।