रिपोर्ट नलिन दीक्षित
शनिवार शाम तक 3780 किलो कचरा जला
कचरे के दहन के लिए प्रतिघंटे करीब 400 से 500 लीटर डीजल की खपत हो रही है। कचरे को जलाने के साथ चिमनी से निकल रही गैस की लगातार निगरानी ऑनलाइन कंटीन्युअस इमीशन मानीटरिंग सिस्टम (सीईएमएस) द्वारा की जा रही है। निगरानी का लाइव फीड भी जारी किया है।