इन्दौर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 12.12.23 को शाम को थाना चन्दन नगर क्षेत्रान्तर्गत लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजनगर क्षेत्र मे नुक्कड़ सभा व महिलाओ के साथ रैली का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र की करीब 200 महिलाओ एवं समाज के गणमान्य जनो के साथ ए. सी. पी. अन्नपूर्णा श्रीमती नंदिनी शर्मा, थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल एवं स्टॉफ की उपस्थिती मे रैली निकाली गयी। जिसे नशे के दुष्परिणामों को दर्शाती हुई विभिन्न नारों की तख्तियां को लेकर रैली निकाल कर लोगो को नशा नहीं करने की समझाईश दी गई |