रिपोर्ट नलिन दीक्षित
भोपाल, 11 जून 2025:
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आज “UDAN Yatri Cafe” का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह पहल नागर विमानन मंत्रालय एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा यात्रियों को किफायती, स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना की शुरुआत देश के छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने और आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा को सुलभ, सुरक्षित और किफायती बनाने के उद्देश्य से की गई थी। योजना के तहत हवाई टिकटों की कीमतों में कमी तो आई, लेकिन एयरपोर्ट पर उपलब्ध खाने-पीने की वस्तुओं की ऊँची कीमतें यात्रियों के लिए अब भी एक चिंता का विषय बनी हुई थीं।
इसी आवश्यकता को देखते हुए माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राममोहन नायडू जी ने कोलकाता एयरपोर्ट से “UDAN Yatri Cafe” की शुरुआत की थी। अब तक देश के चार एयरपोर्टों पर यह सुविधा आरंभ हो चुकी है।
आज भोपाल इसका पाँचवां एयरपोर्ट बन गया है। विशेष बात यह रही कि आज भोपाल एयरपोर्ट पर इस कैफे का शुभारंभ एक महिला यात्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट के निदेशक श्री रामजी अवस्थी, केओसुब कमांडेंट श्री अतुल भनौत्रा, विभिन्न एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर्स, एयरपोर्ट अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह कैफे प्री-चेक-इन क्षेत्र में स्थित है, जिससे यात्री सुरक्षा जांच से पहले ही बेहद कम कीमतों पर खाद्य सामग्री जैसे
चाय (₹10)
कॉफी (₹20)
पानी (₹10/20)
समोसा (₹20)
मिठाई (₹20)
का स्वाद ले सकते हैं। यह सुविधा न केवल यात्रियों, बल्कि एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
“UDAN Yatri Cafe” एक जन-हितैषी एवं सामाजिक दृष्टिकोण से प्रेरित पहल है, जिसका उद्देश्य यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक सहज, सुलभ और संतोषजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
भोपाल एयरपोर्ट, जो मध्य भारत का एक प्रमुख हवाई अड्डा है।
यहां इस कैफे की शुरुआत यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएगी और एयरपोर्ट की सुविधाओं में एक उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पहल UDAN योजना के उद्देश्य को और अधिक मजबूती देती है।
तथा नागर विमानन मंत्रालय की आमजन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।