इंदौर । भारत सरकार, सूचना-प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय प्रर्दशनी एव योगाभ्यास करने जा रहा है। यह आयोजन बडा गणपति स्थित शासकीय कन्या उच्चतर.मा.विद्यालय मे होगा। केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने बताया कि प्रर्दशनी का शुभारंभ दिनांक 20.6.24 को प्रातः 11. 45 को माननीय केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी करेगे। यह प्रदर्शनी 21 जून को होने वाले योग दिवस पर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रश्नमंच,रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताए आयोजित होगी। विजेताओ को पुरस्कृत किया जाएगा।