इंदौर, 03 अप्रैल 2025
इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दो आरोपियों को जिलाबदर किया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है उनमें सांवेर थाना क्षेत्र के बड़ोदिया खान निवासी महेश उर्फ एनडी पिता प्रेमसिंह राजपूत तथा देपालपुर थाना क्षेत्र के आगरा निवासी बाबूलाल पिता जबरचंद शामिल है। इन्हें छ:-छ: माह के लिये जिलाबदर किया गया है। उक्त सभी अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक प्रकरण दर्ज है। उक्त दोनो आरोपी इंदौर जिले सहित इससे लगे हुए सीमावर्ती जिलों उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंड़वा जिले की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किये गये है।
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दो आरोपियों को किया गया जिलाबदर
Leave a comment
Leave a comment