रिपोर्ट नलिन दीक्षित
नई दिल्ली अमेरिका और भारत के बीच मजबूत कारोबारी संबंध है. अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। साल 2024 में भारत और अमेरिका के बीच कुल $129.2 अरब का कारोबार हुआ, जिसमें से भारत से अमेरिका को निर्यात $87.4 अरब और अमेरिका से भारत को निर्यात $41.8 अरब था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के गद्दी पर बैठने के बाद से अमेरिका ने टैरिफ की रट लगानी शुरू कर दी है। अमेरिका ने पहले कनाडा, मैक्सिको फिर चीान पर टैरिफ लगाया तो अब भारत पर भी 2 अप्रैल से रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इसका असर सिर्फ भारत नहीं अमेरिका पर भी होगा।
बढ़ेगी महंगाई
अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत को भी नुकसान हो सकता है।
लेकिन अमेरिका खुद भी इसकी मार झेलेगा. भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले कई प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं।
इस टैरिफ का असर अमेरिका को निर्यात करने वाले भारतीय कारोबारियों पर तो पड़ेगा ही, अमेरिकी उपभोक्ताओं को भी झटका लगेगा. टैरिफ बढ़ने से कंपनियों की लागत बढ़ेगी, जिसकी भरपाई वो कीमत बढ़ाकर करेंगे कीमत बढ़ी तो अमेरिकी लोगों को महंगाई की मार झेलने पड़ेगी।
भारत से जाने वाली ये चीजें हो जाएंगी महंगी
भारत अमेरिका को जो चीजों भेजता है।
उसमें मखाना, फ्रोजेन झींगा, मसाले, बासमती चावल, काजू, फल-सब्ज़ियां , तेल, स्वीटनर, प्रोसेस्ड शुगर, कन्फ़ेक्शन, फल, मेवे, और सब्ज़ियां, चारा अनाज, पेट्रोलियम, कच्चे हीरे, लिक्विड नेचुरल गैस, सोना, कोयला, अपशिष्ट, बादाम, डिफेंस प्रोडक्ट्स, इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवा और फ़ार्मास्यूटिकल्स आदि शामिल है। अगर अमेरिका इन सामानों पर टैरिफ बढ़ाता है।
तो ये चीजें अमेरिका के लोगों के लिए महंगी हो जाएंगी. अमेरिका बासमती चावल का बड़ा खरीदार है।
टैरिफ बढ़ने से अमेरिका में इसकी कीमत बढ़ जाएगी, हालांकि इससे भारत के निर्यात पर भी असर पड़ेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़, वायरल वीडियोस और अपने देश राज्यो में होने वाले इवेंट्स के बारें में जानने के लिए
अर्थव्यवस्था पर असर
इसके अलावा टैरिफ बढ़ने से भारतीय ज्वेलरी ब्रांड्स को अमेरिका में प्रतिस्पर्धा में मुश्किल होगी. भारतीय साड़ियों और कुर्तों, जिनकी अमेरिका में काफी मांग है, लेकिन टैरिफ बढ़ने से उसकी कीमत बढ़ सकती है।
भारतीय कंपनियों का अमेरिका में बिजनेस करना महंगा हो जाएगा।
भारत और अमेरिका के बीच कारोबार पर असर पड़ेगा. टैरिफ बढ़ने से भारत के कई प्रमुख एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे, जिसकी वजह से भारत का व्यापार घाटा बढ़ेगा. भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका असर दिख सकता है।