रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन ने चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर तगड़ा टैरिफ थोपा है. वहीं, भारत को यह कहकर आश्वास्त किया है कि उसने राहत देते हुए इंडिया पर सिर्फ 26 फीसदी टैरिफ लगाया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ के बाद नीचे दिए गए देशों से निर्यात किये गये 10 डॉलर की शर्ट की कीमत अमेरिका में निम्नलिखित कीमत पर होगी।
भारत – 13.60 डॉलर
पाकिस्तान – 13.90 डॉलर
बांग्लादेश – 14.70 डॉलर
वियतनाम – 15.60 डॉलर
लाओस – 15.80 डॉलर
कंबोडिया – 15.90 डॉलर
भारत की तो ठीक है लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश की बेचैनी बढ़ गई है, क्योंकि इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। उधर, चीन पहले से इस अमेरिकी टैरिफ का विरोध करता आया है।
अमेरिका ने पाकिस्तान के 58 फीसदी टैरिफ के जवाब में उस पर 29 फीसदी टैरिफ ठोका है। इसी तरह, बांग्लादेश भी अमेरिकी उत्पादों पर 74 फीसदी शुल्क लगाता है। तो उसे 37 फीसदी टैरिफ चुकाने को कहा है. वहीं, श्रीलंका पर ट्रंप ने 44 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
श्रीलंका भी अमेरिकी उत्पादों पर 88 फीसदी का टैरिफ लगाता है।
अमेरिकी सरकार द्वारा टैरिफ को लेकर जारी की गई लिस्ट में चीन का नाम सबसे ऊपर रहा. ट्रंप प्रशासन ने चीन पर 34 फीसदी ठोका. टैरिफ की इस सूची में भारत का नाम छठे नंबर पर रहा।
भारत के मुकाबेल पाकिस्तान पर टैरिफ सिर्फ 3% ज्यादा है, लेकिन यह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित हो सकता है।
क्योंकि, यह मुल्क पहले से नकदी और आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पाकिस्तान का टेक्सटाइल उद्योग अमेरिका को बड़े पैमाने पर निर्यात करता है।
बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जाने वाली रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री के लिए अमेरिकी टैरिफ एक बड़ा झटका है। बांग्लादेश हर साल लगभग 6 बिलियन डॉलर का निर्यात अमेरिका को करता है. नए टैरिफ के लागू होने से व्यापार घाटे में इजाफा होगा, रोजगार पर असर पड़ेगा और विदेशी मुद्रा भंडार में भी कमी आ सकती है।