रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने के अपने फैसले को वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार को संतुलित करने के लिए कभी-कभी सख्त कदम उठाने जरूरी होते हैं।
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ का असर दिखने लगा है और 50 से ज्यादा देशों ने अमेरिका से बातचीत की इच्छा जताई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका अब व्यापार घाटा सहन नहीं करेगा। टैरिफ लागू होने से दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है।
कि इसका असर केवल कुछ दिन रहेगा और अमेरिका लंबे समय के फायदे पर ध्यान देगा। इस्राइल, वियतनाम और इटली समेत कई देशों ने अमेरिका के टैरिफ पर नाराजगी जताई है।
लेकिन बातचीत के रास्ते खुले रखे हैं। वियतनाम ने अपने टैरिफ घटाने की पेशकश भी की है।
वहीं ट्रंप ने समर्थकों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि जीत अंत में अमेरिका की ही होगी।