इंदौर 21 अप्रैल, 2025
पर्यावरण विभाग, म.प्र. शासन की संस्था एप्को तथा द क्लाइमेट ग्रुप, नईदिल्ली द्वारा इंदौर संभाग के जिलाधिकारियों के लिये “जिला पर्यावरण नियोजन में जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास विषयों को समाहित करने संबंधी” प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 24 अप्रैल को इंदौर में किया गया है।
यह कार्यशाला सुबह सवा 10 बजे से एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य जिला पर्यावरण नियोजन में जिलों के जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास के मुद्दों को समाहित एवं क्रियान्वित करना है।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
संयुक्त आयुक्त विकास श्री डी.एस. रणदा ने बताया कि इस कार्यशाला में इंदौर संभाग के सभी जिलों के पर्यावरण संबंधी विभागों यथा राजस्व, कृषि-पशुपालन, उद्यानिकी, वन, ग्रामीण विकास, शहरी प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण, पीएचई, नगर निगम एवं खनिज विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।