इंदौर । कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा के निर्देशानुसार शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर आईएफएमआईएस साफ्टवेयर पर ई-जीपीएफ के अंतिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था प्रदेश में लागू की जा रही है।
उक्त व्यवस्था की जानकारी देने के लिये 21 फरवरी को ई-दक्ष केन्द्र सेटेलाईट भवन, प्रशासनिक संकुल इंदौर में प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 6 शिफ्टों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिये गये हैं।