आवेदन आमंत्रित
इंदौर,
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्य सेवा परीक्षा-2023 के इंटरव्यू के संबंध में अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र इंदौर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जून से प्रारंभ होगा।
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य डॉ. अलका भार्गव ने बताया कि इसी के साथ आगामी 12 जून से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2026 के संबंध में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 जून से प्रारंभ किया जा रहा है।
इन दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इच्छुक युवा एबी रोड स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में आवेदन कर सकते हैं।