इंदौर। शा. अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय में नवनियुक्त आयुष कर्मचारियों का छह दिवसीय कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ। शुरुआत आयुष विभाग आयुक्त. सोनाली पोंक्षे वायंगडकर के आनलाइन उद्बोधन से हुई। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को प्रशासनिक, औषधि का रखरखाव, सफाई, मरीजों से व्यवहार, चिकित्सकीय एवं विभाग से संबंधित सभी कार्यों की जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य डा. अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रैक्टिकल एवं सैद्धांतिक दोनों विषयों की जानकारी दी जाएगी। डा. एसके नायक, डा. विमल अरोड़ा, डा. दिनेश मालवीय, डा. प्रीति हरदेनिया, डा. अखलेश भार्गव आदि मौजूद रहे |