इंदौर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के प्रभावी क्रियान्वयन और हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आयोजित प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक का आयोजन रवीन्द्र् नाट्य भवन में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश तुकाराम भरसट एवं अपर कलेक्टर श्री रोशन राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.सैत्या उपस्थित थे।
बैठक के दौरान आयुष्मान भारत “निरामयम्” एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत लाभार्थियों तक सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने पर गहन चर्चा की गई।
विशेष रूप से बैठक में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी बताया। इस सत्र में सीईओ डॉ. योगेश तुकाराम भरसट ने सभी प्रश्नों के स्पष्ट और अंतर्दृष्टिपूर्ण उत्तर प्रदान किए, जिससे हितधारकों की कई महत्वपूर्ण शंकाओं का समाधान हुआ।
बैठक के माध्यम से योजना के प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा और हितधारकों को अपनी चुनौतियों और अनुभवों को साझा करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।
बैठक में इंदौर संभाग के शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि, जिला नोडल अधिकारी, संबंधित हॉस्पिटलों के प्रबंधक, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़े अधिकारी एवं अन्य हितधारक उपस्थित थे।