इंदौर।
नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा देशभर के चुनिंदा लाइनमेनों के सम्मान के लिए अभा स्तर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसमें पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र में निर्धारित मापदंडों पर उच्च प्रदर्शन करने वाले लाईनकर्मियों को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।
इन लाइनकर्मियों में श्री गोपाल कुशवाह, श्री संदीप तिलगाम, श्री केशर सिंह शामिल थे। पर्यवेक्षक के रूप में पश्चिम क्षेत्र से जूनियर इंजीनियर श्री किशोर मोरे भी नई दिल्ली स्थित कार्यक्रम स्थल गए थे। इन कार्मिकों को पश्चिम क्षेत्र कंपनी प्रबंधन ने बधाई दी है।