90 के दशक के गाने आज भी दिलों में एक पुरानी यादें ताजा कर जाते है। 90 के और उसके पहले गायक को के गाने सुनकर एक खुशी का अहसास करता है। लता मंगेशकर जी , आशा भोसले, किशोर कुमार, मोहमद रफी, कुमार सानू, जिसे बेहतरीन गायको को ने अपने फैंस और संगीत प्रेमियों को एक से बढ कर एक सुपरहिट एल्बम रिलीज करी है । आज इन गायकों के गाने लोग को खुशी और आनद भूति प्रदान करती है। आज दौर में बहुत अच्छे गायक मौजूद है । साथ ही आज युवा दौर में पुराने और नई गानों एक मिसअप देखा जा रहा है। आज की ऑडियंस को नए और पुराने गानों की फील दी जा रही है