। पुख्ता सबूत के अभाव में लूट के लिए इंदौर के एक ज्वेलरी एजेंट की गोली मारकर हत्या का आरोपी कुख्यात सीरियल किलर सरमन शिवहरे पिता महेश शिवहरे निवासी पन्ना हाई कोर्ट से बरी हो गया। उस पर इंदौर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में लूट और हत्या के 23 मामले दर्ज हैं, जिनमें दस तो हत्या के प्रकरण हैं। घटना लगभग 13 साल पूर्व 5 फरवरी 2010 की है। डायमंड कॉलोनी (जंजीरवाला चौराहा के पास) में ज्वेलरी एजेंट कुलदीप पिता नरेंद्र जैन निवासी कालानी नगर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसका बैग लेकर आरोपी भाग गया था। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने विजय नगर बस डिपो में खड़ी पुरानी बस में सीट के नीचे रखा लूटा गया बैग जब्त किया था। अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने 25 मई 2013 को उसे लूट में दस साल और हत्या में उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके खिलाफ आरोपी की ओर से क्रिमिनल अपील हाई कोर्ट में दायर की गई। जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस अनिल वर्मा की डिवीजन बेंच ने उसे बरी कर दिया।