जबलपुर।
महर्षि सुश्रुत के नाम पर होगा नया नाम
मध्य प्रदेश में मेडिकल की शिक्षा देने वाली यूनिवर्सिटी अब महर्षि सुश्रुत के नाम से जानी जाएगी l
डॉ अखलेश भार्गव, शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर ने बताया कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी, इस निर्णय से समस्त आयुर्वेद में हर्ष की लहर है। मध्य प्रदेश के आयुविज्ञान विश्वविद्यालय का नाम महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर कर दिया गया है l शनिवार को जबलपुर में इस विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था.
इसमें 76 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गयाl
राज्यपाल ने नए नाम की घोषणा की l
मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज को एफिलिएशन देने वाले आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया l
इस आयोजन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल हुएl राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस मौके पर मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की घोषणा की l अब इस यूनिवर्सिटी को महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगाl
जबलपुर का महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय एमबीबीएस, एमडी, एमएस, बीडीएस, एमडीएस, बीएससी, नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, बीएएमएस, आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएट, बीएचएमएस, बीपीटीएस, बीएमएलटी, बीएक्सआरटी, एमएमएलटी, बीएएसएलटी और बीयूएमएस कराने वाले कॉलेजों को मान्यता देता है.
इस यूनिवर्सिटी के तहत लाखों छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. इन छात्र-छात्राओं के लिए पाठ्यक्रम निर्धारण करना और उनकी परीक्षाएं करवाना विश्वविद्यालय का काम हैl