इंदौर ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में टेक ग्रोथ कॉनक्लेव का आयोजन 27 अप्रैल को ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर इंदौर में किया जा रहा है।
शनिवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे ने ड्रोन पर आयोजित राउंडटेबल कांफ्रेंस- 2 में कहा कि मध्य प्रदेश ड्रोन तकनीक में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक नई ड्रोन नीति तैयार की है,
जिसके जरिए ड्रोन क्षेत्र में नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। इस नीति के तहत ‘ड्रोन रिपॉजिटरी’ बनाई जाएगी, जो एक मुक्त और ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म होगा। इससे ड्रोन से जुड़े संसाधन उद्योग के पेशेवरों और आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे।
श्री दुबे ने कहा कि इस पहल से मध्य प्रदेश ड्रोन तकनीक में देश का नेतृत्व करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है। नई नीति का मकसद ड्रोन निर्माण, सेवाओं, अनुसंधान और प्रतिभा विकास के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। कॉन्फ्रेंस में ड्रोन क्षेत्र से संबंधित उद्योगपतियों/ निवेशकों ने सहभागिता की। श्री दुबे ने सभी को ‘मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव’ में शामिल होकर इस तकनीकी बदलाव का हिस्सा बनने का भी आमंत्रण दिया।