भिलाई, आज दुर्ग जिले के भिलाई उतयी थाना क्षेत्र में चोला मंडलम कंपनी के आफिस में काम करने वाले रूपेश कुमार देशलहरे 23 वर्ष
शैल्समेंन का बदमाशों ने रास्ता रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया बदमाशों ने रूपेश को धमकाते हुये सारा सामान देने को कहा सेल्समैन ने डर के मारे सारा सामान लुटेरों के हवाले कर दिया, जिसमें से कैश 10 हजार नगद व एटीएम कार्ड लूट लिये।
पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि रूपेश कुमार देशलहरे 23 वर्ष
चोला मंडलम कंपनी के आफिस में दो पहिया वाहन बेचने का काम करता है, उसने उतरी थाना जाकर रिपोर्ट लिखाई वह अपनी आफिस से मोटरसाइकिल से रानीतराई और जांमगांव गया था वहां से काम पूरा करने के बाद अपने निवास तालपुरी लौट रहा था।
रात 11.30 बजे के करीब ग्राम पंचायत महकाखुर्द के पास पहुंचा उसी समय दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 बदमाश अचानक आ गये और रास्ता रोककर रूपेश को वाइक से उतरने के लिये कहा और धमकी भरे लहजे में कहा जितना भी सामान कैश आदि है मेरे हवाले कर दें नहीं तो जान से मार डालूंगा।
यह सब देखकर रूपेश कुमार घवरा गया और उसने बदमाशों को सारा सामान पर्स,
मोबाइल, 10 हजार रुपए नगद, एटीएम, आधार कार्ड आदि सामान लूट लिये।
सभी सामान नगदी लूटने के बाद उसे धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया वह सीधा उतरी, भिलाई थाना पहुंचा और सारी आप बीती बताई पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये एक पुलिस टीम बनाई।
इसके बाद संदेही बदमाशों को उनके चरोंदा स्थित घर पर छापा मारा और छापे के दौरान युवराज शिवारे 19 वर्ष निवासी दादर रोड भट्ठी के पास चरोदा,
मुकुल यादव 19 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती सहित और दो नाबालिगों को धर दबोचा, पूछने पर उन्होने लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकारा।
उनके पास से दो वायक, लूट का मोबाइल सहित सात हजार रुपया कैश, आधार कार्ड और एटीएम बरामद किये गये बदमाशों को पकड़ने के बाद पुलिस और पूछताछ कर रही है कि और कहां कहां लूटपाट, छीना झपटी की वारदातें की हैं उतयी पुलिस की तारीफ की जाती है कि उन्होंने इतनी जल्दी बदमाशों को धर दबोचा।
भिलाई के उतरी थाना क्षेत्र में एक सेल्समैन से बदमाशों व्दारा लूटपाट की घटना को अंजाम दियालुटेरों ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो जान से मार डालूंगा
Leave a comment
Leave a comment