इंदौर। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत मण्डपम में 34वें विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार 01 फ़रवरी से रविवार 09 फ़रवरी 2025 के बीच होने वाले इस मेले में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रकल्प संस्मय प्रकाशन द्वारा हिन्दी साहित्य सम्बंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
मालवा-निमाड़ अँचल से संस्मय प्रकाशन एकमात्र प्रकाशन है जो विगत कई वर्षों से लगातार विश्व पुस्तक मेले में सहभाग करता आ रहा है।
संस्मय की संचालिका शिखा जैन एवं निदेशक भावना शर्मा ने बताया कि ‘मेले में हॉल 2 के स्टॉल एन 09 पर संस्मय की मौजूदगी रहेगी। हमने विविध विषयों पर किताबें प्रकाशित की हैं, जैसे अध्यात्म, राष्ट्रजागरण, धर्म, भाषा विमर्श, पत्रकारिता, कहानियाँ, कविताएँ, ग़ज़ल, बालसंस्कार, इत्यादि। संस्मय द्वारा अब तक लगभग सौ से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है। पुस्तक-प्रदर्शनी में हिन्दी भाषा के प्रचार सम्बंधित ग्रन्थ, किताबें भी शामिल है ।
इस वर्ष प्रतिदिन स्टॉल पर एक लेखक की पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित होगा, साथ ही, पुस्तक चर्चा का आयोजन भी किया जाएगा।’ मेले का समय सुबह 11 से रात 8 तक तक होता है, जिसमें लाखों पुस्तक प्रेमी शामिल होते हैं।