इंदौर शहर में आज कल युवा ज़रूरत से ज़्यादा चाय और सिगरेट का शौकीन हो गया है ।जो की अपनी सेहत अपने शरीर को खराब कर रहा है ।
अपना करियर बनाने शरीर को मजबूत करने की बजाय अपना कीमती समय चाय की टपरी पर
बैठकर व्यतीत करते हैं। चाय सिगरेट का नशा युवा पीढ़ी की जिंदगी और मानसिक शारीरिक को खराब कर रहा है।कुछ लोगों को सुबह सोकर जागने के बाद सिगरेट जरूर चाहिए होती है तो कुछ को सुबह की चाय के साथ सिगरेट जरूर चाहिए होती है। स्मोकर्स को पता नहीं होता कि उनकी यह आदत उनके सेहत के लिए बहुत ज्यादा घातक होती है। चाय के साथ सिगरेट का सेवन करने से कैंसर होने की संभावना 70 प्रतिशत बढ़ जाती है |