इंदौर जिले में आज सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त ईव्हीएम का प्रथम पूरक रेण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर मान्याता प्राप्त् राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार पाण्डे, श्री अरविंद पाल सिंह संधू, श्री विजय पाल सिंह, श्री व्ही.जे. राजपूत, श्री अश्विनी कुमार मिश्रा तथा श्री अमित खत्री, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी विशेष रूप से मौजूद थे। इस रेण्डमाइजेशन के पश्चात जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त ईव्हीएम जिसमें बेलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) तथा वीवीपेट शामिल हैं आवंटित की गई।
बैठक में सभी की सर्वसम्मति से ईव्हीएम का प्रथम पूरक रेण्डमाइजेशन किया गया। द्वितीय रेण्डमाइजेशन 7 नवम्बर को सुबह 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय में होगा। इसमें मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम का आवंटन किया जायेगा। बताया गया कि जिले में उपलब्धता के आधार पर 116 प्रतिशत बीयू, 116 प्रतिशत सीयू तथा 126 प्रतिशत वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया था। आज 120 प्रतिशत बीयू, 120 प्रतिशत सीयू तथा 130 प्रतिशत वीवीपेट के मान से अतिरिक्त रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के समय इसकी जानकारी उपस्थित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को दी गई। रेण्डमाइजेशन में अतिरिक्त मशीनें (बीयू, सीयू, वीवीपेट) विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित की गई। ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर में मशीनों को Re-randomize कर आवंटन किया गया।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में अतिरिक्त ईव्हीएम का प्रथम पूरक रेण्डमाइजेशन किया गया
Leave a comment
Leave a comment