भिलाई छत्तीसगढ़ आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले नंदिनी थाना क्षेत्र के मेडेसरा गांव में देर रात एक युवती की तालाब से मृत देह बरामद हुई, उसका विवाह तीन दिन बाद होना था और उसके पहले ही उसने तालाब में कूदकर जान दे दी उसके परिवार में उसकी और एक भाई और बहन की शादी साथ-साथ होना थी। भाई की हल्दी रश्मि के उपरान्त लड़की ने आत्मघाती कदम उठाया है
यह घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के मेडेसरा गांव की है।
थानाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि मेडेसरा निवासी राजेश जोशी की बेटी तेजस्विनी 19 वर्ष उसकी बड़ी बहन भाई गजपाल जोशी तीनों की शादी एक साथ होनी थी अनुमान के अनुसार तेजस्विनी को यह विवाह पंसद नहीं था, इसलिए उसने यह आत्मघाती कदम उठाया और तालाब में जल समाधि ले ली।
बुधवार को सुबह लोगों ने तेजेश्वनी का मृत शरीर पानी में तैरते देखा और ग्रामीण वासियों को बताया घटना की सूचना मिली तो सब लोग भारी संख्यां में एकत्रित होकर उसके मृत देह को निकालने पर उसकी शिनाख्त तेजस्विनी का होना बताया।
हल्दी का प्रोग्राम 9 जुलाई को हो चुका था
तेजस्विनी के चाचा टोमन लाल ने बताया कि 9 जुलाई को उसके भाई बहन का हल्दी कार्यक्रम था उसने उन दोनों के साथ हल्दी लगवायी थी और सब लोग कार्यक्रम में लगे थे। खाना खाने के बाद वह घर से बाहर निकल गयी सुबह तेजस्विनी की मृत देह तालाब से बरामद हुई, उसकी बड़ी बहन की बारात 12 जुलाई को आनी थी
तेजस्विनी की शादी नंदिनी थाना क्षेत्र के बीरेभाठ गांव में तय हुई थी वहीं उसकी बहन की शादी बानबरस में होनी थी।
बेटी की मौत के बाद घर में मातम छा गया है, सब परेशान हैरान हैं ऐसा क्या हुआ कि उसने अचानक अपनी जान देने का कठोर कदम उठा लिया यह सब पुलिस जांच से पता चलेगा।
हल्दी का रंग अभी चढ़ा भी नहीं था कि लड़की ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली आज भाई की बारात निकलने वाली थी कि घर में मातम छा गया

Leave a comment
Leave a comment