इंदौर । शत प्रतिशत उपभोक्ताओं की होगी केवाईसी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े हुए समस्त परिवारों , प्रत्येक सदस्य का पोस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक द्वारा केवाईसी की जा रही है। इसके लिये अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत जिन बच्चों ,बुजुर्गों या कुष्ठ रोगियों के बायोमेट्रिक फिंगर नहीं लग रहे थे उनके लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति कार्यालय में आंखों से बायोमेट्रिक करने के लिए “आइरिस” मशीन लगाकर केवाईसी करने की कार्रवाई की जा रही है।
इससे ऐसे लोगों को भविष्य में राशन लेने में कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी। सभी विक्रेताओं तथा क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि जो भी हितग्राही है जिनके अंगूठे नहीं लगते हैं उनके आंखों की पुतली से आयरिश करने के लिए हितग्राहियों की दुकानवार सूची बनाकर कार्यालय में बुलाकर उनका बायोमेट्रिक केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। जिले में अभी तक 87 प्रतिशत हितग्राहियों ने अपना केवाईसी करवाया है।