सोशल मीडिया समाज में अपनी बात को व्यापक रूप से पहुंचाने का बड़ा माध्यम है
इंदौर,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज में अपनी बात को व्यापक रूप से पहुंचाने का सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और आकाशवाणी का दौर देखा है, अब बदलते समय में सोशल मीडिया का दौर भी तेजी से आया है। सोशल मीडिया से अपनी बात रोचक और सहज रूप से आमजन तक पहुंचायी जा सकती है। यह बात आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक निजी संस्थान द्वारा आयोजित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों के सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा सोशल मीडिया ने गुदडी के लालों को उभर कर आगे आने का अवसर दिया है।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास के पैमाने के छू रहा है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है हर युवा को आगे बढ़ने का अवसर मिले। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश भी वैश्विक माहौल में हम आगे बढ़े और युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से प्रदेश में विकास के नए आयाम निर्मित हो रहे हैं। नर्मदापुरम और शहडोल संभाग में भी इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। उन्होंने कहा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में भी गृह उद्योग, सूक्ष्म उद्योग और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए और रोजगार के नये अवसर सृजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उज्जैन सिंहस्थ प्रदेश और देश का गौरव है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है इसके आयोजन को बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर संभाग के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्री गौरव रणदिवे सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी गण, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उपस्थित थे।
इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव विकास का नया आयाम कर रही हैं स्थापित – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

Leave a comment
Leave a comment