इन्दौर। ।
शासकीय सीएम राइज अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 की प्रतिभावान छात्राओं को जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में अपनी-अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल किए थे, उन्हें यश टेक्नोलॉजी की तरफ से एक लाख बीस हजार रुपये स्कालरशिप योजना के तहत वितरित किये गए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने बताया कि गुलशन रघुवंशी,दिव्यांशी साहू,श्रद्धा जायसवाल,टीना चौहान,निकिता गरोठिया,शिवानी वर्मा,प्रियंका विश्वकर्मा ,सृष्टि रघुवंशी,प्रियंका निषाद और गौरी गुप्ता को धनराशि के चेक प्रदान किये गए। इस अवसर पर एमरॉल्ड हाइट्स विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वस्थ जीवन के संदेश नाटिकाओं के माध्यम से प्रस्तुत किये । अतिथि स्वागत सुश्री सुजाता जैन ने एवं संचालन सुश्री दीपिका बागोरा ने किया।