ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) व वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
इंदौर, 6 जून 2025
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि गंगा की निर्मलता हमें जीवन को शुद्ध, संतुलित और उद्देश्यपूर्ण बनाने की प्रेरणा देती है। चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हर व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह समाज को न केवल इलाज दे, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाए।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयोजित सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्री सिंह ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारतीय जीवनशैली की आध्यात्मिक प्रेरणा है, जो हमें शुद्धता और संयम की सीख देती है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया और उपस्थित मेडिकल स्टाफ, विद्यार्थियों व नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण-संवेदनशील सोच को जीवन का हिस्सा बनाएं। श्री सिंह ने ईएसआईसी संस्थान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन चिकित्सा शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. यू. राजेश संग्राम ने स्वागत भाषण में बताया कि कॉलेज में सितंबर 2025 से प्रथम एमबीबीएस सत्र की शुरुआत 100 सीटों के साथ होगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य, रोगों की रोकथाम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पर्यावरणीय स्वास्थ्य जैसे विषयों पर सारगर्भित व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम का समापन उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुचित्रा बोस के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. बंसोड़, संयुक्त निदेशक डॉ. मो. रुबानी सहित संकाय सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
गंगा की निर्मलता से लें जीवन की प्रेरणा — संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

Leave a comment
Leave a comment