रिपोर्ट नलिन दीक्षित
ऐसा क्यों हुआ कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कुछ लोगों के अधीन हो गई।
पिछले चुनाव में कांग्रेस के कई नेता भाजपा में आए आखिर इसकी जरूरत क्या थी।
आपकी विधानसभा के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ही कांग्रेस से भाजपा में आ गए।
सालों से जमे बुजुर्ग नेता इंदौर को चला रहे हैं युवाओं को आगे नहीं बढ़ाया क्योंकि पुराने नेताओं का कब्जा है।
इंदौर के सनातनी विधायक चर्चा में हैं, क्या इंदौर में एक ही सनातनी विधायक है।
सनातनी विधायक का मतलब क्या है आप ही समझाएं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान में क्या फर्क है।
जब महापौर के चुनाव होना थे तब सत्तन गुरु के टिकट की भी बात चली।
सत्ताधारी दलों में खौफ नहीं रहा उन्हें लगता है कि उनकी पार्टी स्थाई रूप से सत्ता में रहेगी।
पहले ताई और भाई गुट हुआ करता था अब ताई गुट नहीं रहा। अब सिर्फ भाई ही भाई है भाई से लड़े कौन।