T20 मैच के दौरान हर कोई छपरी बोलता रहा जब खराब समय था और पत्नी के साथ की जरूरत थी तो पत्नी तो छोड़ दिया वर्ल्डकप टीम में सेलेक्ट हुआ था सब गालियां देने लगे इस छपरी को क्यों लिया हैं यह किसी काम का नहीं लेकिन हार्दिक ने जो वर्ल्डकप में किया वो पुरी दुनिया ने देखा बल्ले और बोल से जिस समय टीम को जरुरत पड़ी उस वक्त बंदे ने अपना जौहर दिखाया
फाइनल में जब अफ्रीका को 30 बोल में 30 रन चाहिए थे और छह विकेट बाकी थे मैच पुरी तरह भारत के हाथ से निकल रहा था लोगों ने टीवी बंद कर दिए थे
एक और फाइनल में हार साफ दिखने लगी थी तब हार्दिक आता हैं और सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज क्लासेन को आउट करता हैं फिर क्या था पुरी भारतीय टीम एकबार फिर तरोताजा हो जाती हैं
लेकिन भारत की जीत में अंतिम रोड़ा मिलर अब भी क्रीज पर था अंतिम ओवर करने हार्दिक फिर आते हैं और सबसे बड़ी मछली किलर मिलर को आउट करते है और एक लगभग हारा हुआ वर्ल्डकप भारत की झोली में डाल देते हैं
T20 यह इंसान पुरे आईपीएल सीजन में गालियां खाता रहा
Leave a comment
Leave a comment