इंदौर । -जल गुणवत्ता हेतु 2450 नमूनों का परीक्षण
इंदौर, 10 जनवरी 2025
कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खंड मूसाखेड़ी इंदौर द्वारा विगत वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया है कि विभाग द्वारा कई कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं, कुछ कार्य प्रगति पर है। उक्त कार्य इंदौर जिले में पेयजल योजना तथा प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत किये गये हैं।
इंदौर जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 595 योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें से 527 योजनाओं को संचालन एवं संधारण हेतु ग्राम पंचायतों को हस्तान्तरित किया गया है। इसके अलावा 22 योजनाओं के कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं, जिन्हें ग्राम पंचायतों को हस्तान्तरण करने की कार्यवाही की जा रही है। शेष 46 योजनाएं प्रगतिरत हैं।
*जल गुणवत्ता परीक्षण*
जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु जिला एवं उपखंडीय जल परीक्षण प्रयोगशाला में जीवाणु व रासायनिक परीक्षण के 300 पेयजल नमूनों का परीक्षण प्रतिमाह किया जाता है। विगत वर्ष में परीक्षणों की संख्या 2450 है। जल गुणवत्ता परीक्षण के कार्य जारी हैं।
*129 योजनाओं के कार्य पूर्ण*
उक्त विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस वर्ष कुल 129 योजनाओं में कार्य पूर्ण करवाकर संबंधित ग्राम पंचायतों को संचालन एवं संधारण हेतु हस्तान्तरित कर दिया गया है। गत वर्ष पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में पेयजल हेतु 112 नलकूप खनन कर एवं 200 नलकूपों में सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित कर पेयजल व्यवस्था की जा चुकी है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग इंदौर द्वारा 527 योजनाएं संचालन एवं संधारण हेतु ग्राम पंचायतों को हस्तान्तरित

Leave a comment
Leave a comment