रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में स्वच्छता एवं उससे जुड़े विषयों पर जागरूकता लाने एवं आमजन को इस अभियान से जोड़ने हेतु स्वच्छ MP रील प्रतियोगिता लॉन्च की गई है। प्रतियोगिता के अंतर्गत, दिए गए विषयों एवं थीम पर रील बनाकर प्रदेश के सभी नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की लास्ट डेट 15 अप्रैल है।
थीम कचरा नहीं, यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमाएं
फॉर्मेट30 से 45 सेकंड तक का HD फॉर्मेट में रील्स। (पोट्रेट फोर्मेट)
भाषा सरल हिन्दी, स्थानीय भाषा
विषय प्रदेश के विभिन्न गाँव के लिए वेस्ट मैनेजमेंट पर रील्स बनाना हैं।
जिनके मुख्य विषय हैं:
गीला सूखा कचरा को अलग-अलग रखना एवं उसका उचित निपटान
कचरे के दोबारा उपयोग पर रील्स
खुले में कचरा नहीं फेकना
ऊपर दी गयी थीम एवं विषय पर आधारित रील्स को यूट्यूब एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं आधिकारिक स्वच्छ भारत वेबसाइट या पोर्टल जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाएगा।
विडियो रील शेयर करने के लिए अपने वीडियो को Facebook, Youtube या Instagram पर शेयर करें और उसके Link को https://rb.gy/qtrtpz पर सबमिट करें।
पुरस्कार
राज्य स्तरीय 5 पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र और सरकारी अभियानों या राज्य स्तरीय मीडिया आउटलेट में अपने वीडियो दिखाने का अवसर दिया जायेगा।
प्रथम पुरस्कार ₹2,00,000
द्वितीय पुरस्कार ₹1,00,000
तृतीय पुरस्कार ₹50,000
सांत्वना पुरस्कार ₹25,000 प्रत्येक
प्रमाण पत्र
सभी योग्य प्रविष्टियों के लिए भागीदारी का प्रमाणपत्र दिया जायेगा।
विजेताओं को विशेष प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।